December 22, 2024

मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर सुलझाए 4 मामले

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के चार मामले सुलझाने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी गुरुग्राम में बैटरी चोरी की 16 वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें उसे जेल भी हो चुकी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी का नाम विनय है जो जींद जिले के जुलाना एरिया का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जिसमें सामने आया कि आरोपी ने अगस्त 2023 में फरीदाबाद में लगे मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की चार वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी ने टावर में लगी बैटरी और पत्तियां चोरी की थी। आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में चोरी की गई बैटरियों को बेचकर प्राप्त किए गए 29000 रुपए बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले मोबाइल टावरों में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था जहां पर उसे पता चला कि कुछ मोबाइल टावरों पर चौकीदार नहीं रहता इसलिए उसने फायदा उठाकर वहां से बैटरियां चोरी कर ली। आरोपी गुरुग्राम में बैटरी चोरी की 16 वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें उसे जेल भी हो चुकी है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।