January 28, 2025

40 किलो गांजा सहित चार आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने चार आरोपियों को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नीरज उर्फ शेरा फरीदाबाद के गांव सारण नंगला एनक्लेव, महैन्द्र ओल्ड फरीदाबाद के भाटवाडा, कृष्ण पलवल के गांव लोहिना और सतार फरीदाबाद के बड़खल के रहने वाले हैं।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने थाना ओल्ड के क्षेत्र से 4 आरोपियों को सूटकेस और कपड़े रखने वाले बैग में गांजा पत्ती लाते हुए काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ अवैध नशा तस्करी की धाराओं में थाना ओल्ड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से 40 किलो 152 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि चारो आरोपी कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे गांजा तस्करी का काम कर रहे थे। आरोपी उडीसा से ट्रैन के माध्यम से गांजा पत्ती लाए थे। वो गांजा फरीदाबाद मे अलग-अलग जगह पर सप्लाई करते परंतु क्राइम ब्रांच टीम ने उनको रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।