Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस की अलग-अलग अपराध शाखा ने अवैध हथियार रखने वाले 4 आरोपियों को 4 देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा एनआईटी ने साहिल निवासी नेहरू कॉलोनी को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया, जबकि अपराध शाखा सेक्टर-48 की पुलिस ने डमरू निवासी डबुआ कॉलोनी को राहुल कॉलोनी से गिरफ्तार किया तथा अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने सौरव कुमार निवासी पसराहा भागलपुर बिहार को आनंगपुर डेयरी सेक्टर-37 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा अपराध शाखा सेक्टर-85 ने रेशम निवासी एनआईटी को भूपानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों से एक-एक देसी कट्टा बरामद किया है। चारों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।