December 27, 2024

डबुआ कालोनी के ई ब्लाक में हुआ नए ट्यूबल का शिलान्यास

Faridabad/Alive News : विधायक नीरज शर्मा के बडे भाई एवं पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने डबुआ कालोनी ई ब्लाक में नए ट्यूबल का शिलान्यास किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कविन्द्र चौधरी ने बताया की वार्ड-8 में उनके एरिया में पानी की काफी समस्या थी जिसके बारे में उनके द्धारा समय समय पर विधायक को अवगत करवाया गया था। मंगलवार को पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने ट्यूबल का कार्य शुरू करवाया है इसके लिए वार्ड-8 की जनता विधायक की बहुत आभारी है।

पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने बताया कि लोगो की मांग को देखतें हुए वार्ड-8 में विधायक ग्रांट के तहत दो ट्यूबल लगाने है जिसमें से एक का काम आज मंगलवार से चालू करवा दिया गया है ताकि आने वाले समय में पानी की किल्लत से लोगो को ना जुझना पडे। इसके अतिरिक्त वार्ड-9 में छह नए ट्यूब्ल लगवा दिए है सभी अब चालू हो गए है ताकि पानी की किल्लत ना हो।

समाजसेवी पंकज शर्मा ने बताया कि उनके एरिया का सारा विकास पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने करवाया था उसके बाद 5 साल काफी परेशानी देखने को मिली लेकिन अब विधायक नीरज शर्मा ने क्षेत्र के विकास कार्याे को शुरू करवाया है। 2 नए ट्यूबल लगने से डबुआ कालोनी ई ब्लांक के लोगो को पानी को लेकर काफी राहत मिलेगी।

इस मौके पर वार्ड-8 के निवासियों ने पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस मौके पर गोविन्दा, तुलाराम शास्त्री, जयप्रकाश गुलिया अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।