December 20, 2024

सीही गांव में अवैध प्लॉटिंग मामले में पूर्व पटवारी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने गाँव सीही में कृषि युक्त जमीन पर अवैध प्लॉटिंग काटने के मामले में एक पर पटवारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी है कि प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलीभगत कर पटवारी बिना जिला नगर योजनाकार के अनुमति के 50-100 गज का प्लॉट काट रहा था। संबंधित मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभाग को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि इस स्थान पर जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा तोडफोड की कार्यवाही भी की गई थी, उसके बावजूद भी अवैध निर्माण व प्लॉटिंग जारी है। प्राप्त सूचना के आधार पर रोजे खान, निरीक्षक, सतबीर सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद व ओमप्रकाश, राघव, कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा उपरोक्त स्थल का संयुक्त मौका निरीक्षण किया गया। मौका पर करीब 8-10 नये मकान बने पाये गये व करीब 10-12 प्लॉटों की डीपीसी की हुई मिली।

पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस स्थान पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य अशोक कुमार शर्मा (पूव पटवारी) द्वारा जिला फरीदाबाद व अरू, निवासी गाँव सीही, जिला फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। इस स्थान पर लगभग 6 एकड़ कृषि भूमि पर बिना अनुमति लिये अवैध प्लॉटिंग करनी पाई गई है। निरीक्षण के दौरान इस अवैध कालोनी में एक प्रोपर्टी डीलर का ऑफिस बना हुआ मिला। जिसमें प्लॉटिंग व नक्शा इत्यादि की जानकारी दी जा रही थी व मौका पर अशोक कुमार शर्मा (पूर्व पटवारी) हाजिर मिला व पूछताछ में बताया कि यह प्लॉटिंग वह स्वंम व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर रहा है।