January 23, 2025

पूर्व मंत्री के बेटे मुनेश ने वार्ड-6 से जताई दावेदारी

Faridabad/Alive News : पूर्व मंत्री प.शिवरचरण लाल शर्मा ने आने वाले निगम चुनावों के मद्देनजर रखते हुए वार्ड-6 में महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत का प्रतिनिधित्व पूर्व मंत्री प.शिवचरण लाल शर्मा एवं निवर्तमान पार्षद माया शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व मंत्री को आश्वासन दिया किया चुनाव में जनता उनका समर्थन करेगी और विजयी बनाऐंगी।

14-nov-photo-6

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि पूर्व मंत्री ने जो क्षेत्र का विकास किया था, लेकिन वत्र्तमान विधायक के कार्यकाल में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मौके पर माया शर्मा और शिवचरण लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार वार्ड 6 से वह अपने पुत्र मुनेश पण्डित को उतारेंगे और इसको विजयी बनाना आपका काम है।

महापंचायत को सम्बोधित करते हुए प.मुनेश शर्मा ने कहा कि आपका सहयोग और प्यार सदैव हमारे परिवार को मिला है और अगर आप सभी ने मुझे ताकत सौपी तो आपकी समस्याओं को अपने पिताश्री के पदचिन्हों पर चलते हुए पूरी तरह से समाप्त करके इस क्षेत्र को एक बार फिर स्वर्ग बना दूंगा इसका मैं आपको वादा करता हूं।