January 26, 2025

बिजेंद्र नेहरा की धर्मपत्नी के शोक सभा में सांत्वना देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

Faridabad/Alive News : पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज रविवार को गांव सागरपुर मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह- प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी के शोक में उनके घर पहुंचे। विपुल गोयल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सभी को सांत्वना दी। गोयल ने कहा कि अकस्मात हुई ये क्षति पीड़ित परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है और उसकी क्षति पूर्ति करना संभव नही है।
 
बता दें, कि बिजेंदर नेहरा गांव सागरपुर, तहसील बल्लबगढ़ से है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश के अंदर सह- प्रवक्ता भी है। इसी महीने दिनांक 1 दिसम्बर को बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी जिंदगी की जंग हार इस दुनिया से विदा हो गई। जो सभी के लिए बेहद दुःखद है।