December 5, 2024

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, पढ़िए खबर

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा लोकसभा सांसद बिप्लब देब की कार शामिल थी.

Delhi/Alive News : दिल्ली के सड़क हादसे में हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रभारी और त्रिपुरा लोकसभा सांसद बिप्लब देब की कार शामिल थी. यह हादसा उनके काफिले की तीन गाड़ियों के आमने-सामने टकराने के कारण हुआ. अच्छी बात यह रही कि सांसद बिप्लब देब उस समय अपनी कार में मौजूद नहीं थे. उनके ड्राइवर ने उन्हें संसद भवन में छोड़कर लौटते समय यह हादसा किया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा एक गाड़ी के टायर निकलने के कारण हुआ. जब टायर निकल गया, तो कार बेकाबू हो गई और अन्य गाड़ियों से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

इस सड़क हादसे के कारण जाम लग गया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त गाड़ियों को साइड में करवाकर ट्रैफिक को सुचारू किया. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की और स्थिति को नियंत्रित किया.

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब को हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी. भाजपा ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया था. इससे पहले भी वे हरियाणा प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बिप्लब देब, धर्मेंद्र प्रधान और सुरेंद्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही. पार्टी ने टिकट बांटने के बाद भी बिप्लब देब ने बिना किसी चर्चा के कई छोटी-छोटी बैठकें कीं. उन्होंने नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए कई बैठकें आयोजित कीं, जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला.