January 23, 2025

केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में भिड़े पूर्व पार्षद और सोसाइटी प्रधान, जमकर हुई हाथापाई

Faridabad/Alive News: हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर नेशनल हाईवे से बुढ़िया नाला होते हुए ग्रीनफील्ड कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य करने पहुंचे थे। इसी दौरान के कार्यक्रम में मौजूद पूर्व निगम पार्षद कैलाश बैसला और ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना आपस में भिड़ गए।

बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों ने माइक तोड़ दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। वहीं इन सबके बीच दिलचस्प बात तो यह है कि आपस में भिड़ने वाले पूर्व पार्षद और आरडल्ब्यूए प्रधान भाजपा समर्थक और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के करीबी हैं।

ग्रीनफील्ड कॉलोनी के E ब्लॉक में फरीदाबाद एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन और डीलर बिल्डर एसोसिएशन ग्रीनफील्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि बनाए गए थे। कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी, फीवा व आरडल्ब्यूए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

आरडल्ब्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना उर्फ विंदे ने माइक संभाला और ग्रीनफील्ड कॉलोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर की कहानी बताते हुए अधिकारियों पर टिप्पणी कर दी। मौके पर मौजूद पूर्व नगर निगम पार्षद कैलाश बैसला ने इसका विरोध किया और कहा कि सार्वजनिक मंच से किसी का ऐसा नहीं कह सकते।

जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में उलझते रहे। फिर कैलाश बैसला ने माइक पकड़ लिया। छीनाझपटी में माइक टूट गया। हालात बिगड़कर हाथापाई तक बन गए। गाली- गलौज तक की गई। दोनों एक दूसरे को धक्का देकर विरोध करना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि ये पूरी घटना केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में हुई। मामला बिगड़ता देख पुलिस बुलाई गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को मंच से उतारकर मामला शांत कराया।