Faridabad/Alive News : हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की मधुर स्मृति में उनकी पांचवीं पुण्यतिथि रविवार 11 सितम्बर को टीम पंड़ित जी के द्वारा उनके निवास स्थान 1623 जवाहर कालोनी में श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई।
जिसमें टीम पंड़ित के समस्त कार्यकर्त्ताओं एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुडडा, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर, रघुवीर तेवतिया, कांग्रेस नेता लखन सिंगला, जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, तरूण तेवतिया, नीरज गुप्ता, पूर्व विधायक ललित नागर के भाई मनोज नागर सहित अनेकों नेताओं ने स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
एनआईटी विधानसभा-86 में रहने वाले हजारों लोगों ने उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा जी की असली श्रद्धांजलि तब होगी जब हरियाणा में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी और फरीदाबाद फिर से विकास की दृष्टि से एशिया के मानचित्र पर नंबर-1 पर होगा। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की जगह नरक सिटी बना दिया है।
कांग्रेस सरकार के शासन काल में जो विकास कार्य हुए थे उनकी मरम्मत तक भी भाजपा सरकार नहीं करा पाई है।उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। लोग भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों से तंग आ चुके है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार हमारा परिवार है हमेशा इन्होंने जनता के सुख दुख की भलाई के लिए काम किया है। आज भाजपा सरकार में इतना बुरा हाल है कि सड़कें भी पानी से लबा लब भरी पड़ी है और चारों और गंदगी के ढेर लगे हुए है।
एनआईटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने पं. शिवचरण लाल शर्मा पुण्य पर आए राजनेताओं, पार्षदगण एवं एनआईटी क्षेत्र के अपार जनसमूह का स्वागत व धन्यवाद किया। इस दौरान निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा, समाजसेवी पं. मुनेश शर्मा, डा. मिदुर शर्मा, कन्हैया लाल वशिष्ठ, दमोदर, प्रेम वशिष्ठ, जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा के अध्यक्ष ललित शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, चत्तर जी, वेदराम मायाकुंज, रविन्द्र, विकास, राजेन्द्र, डीसी मुदगिल, गिर्राज सरपंच सहित अन्य ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।