January 18, 2025

भरत मिलाप पर नि:शुल्क जल सेवा का आयोजन

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय युवा कोली/कोरी समाज(रजि.) शाखा द्वारा दशहरे के पश्चात मनाए जाने वाले भरत मिलाप पर फरीदाबाद के एनआईटी दशहरा मैदान में नि:शुल्क जल सेवा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मेला देखने आए लोगों को संस्था की ओर से फ्री जल सेवा दी गई। इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारियों ने दशहरा मैदान मेें उपस्थित जनता को पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला के अध्यक्ष सोनू कोहली, उपाध्यक्ष नानक माहौर, सुरेश माहौर, सुरेश, शांति स्वरूप, अनिल माहौर, बबलू माहौर, दीपचंद्र माहौर, लक्ष्मण माहौर,  सौरव माहौर, कवि माहौर, राहुल कोली, कमल किशोर, योगीन्दर,  अमित, डॉ. एचपी माहौर, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।