January 23, 2025

सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु 9 जनवरी 2022 को किया जाएगा परीक्षा का आयोजन

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सैनिक स्कूल रेवाडी में प्रवेश सत्र 2022-2023 हेतु 9 जनवरी 2022 (रविवार) को दोपहर बाद 2 बजे से 4 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। कक्षा छठी में दाखिले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 06 में प्रवेश हेतु लडक़े व लड़कियों की जन्म तिथि 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच होनी चाहिए। अनुमानित रिक्त स्थान कक्षा 06 के लिए लडक़ों की 50 सीट व लड़कियों की 10 सीट उपलब्ध है, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह मैरिट के आधार पर होगी, जिसमें उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा भी जरूरी होगा।

इसमें कुल सीटों का 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग जोकि गैर क्रीमीलेयर में है, के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। शेष बची हुई 25 प्रतिशत सीट रक्षाकर्मियों, जिसमें सेवानिवृत कर्मी भी शामिल है, के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। उन्होंने बताया कि कुल सीटों में 67 प्रतिशत हरियाणा राज्य के बच्चों के लिए व 33 प्रतिशत अन्य राज्यों के बच्चों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 9 जनवरी 2022 (रविवार) को ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नावली रूप में होगी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित की जाएगी तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, रक्षाकर्मी व भूतपूर्व रक्षाकर्मी वर्ग के बच्चों के लिए 550 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क रहेगा।