November 16, 2024

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं 4 घरेलू नुस्खे

हर महिला या लड़की के चेहरे पर छोटे-छोटे बाल होते हैं जो दूर से नहीं दिखाई देते। लेकिन, ये बाल मेकअप लुक को खराब कर देते हैं। साथ ही इन बालों की वजह से चेहरे की चमक भी छुप जाती है। इसी तरह से चेहरे के बाल की वजह से महिलाओं को बहुत सी परेशानियां होती है। चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के कई तरीके हैं जैसे वैक्सिंग, थ्रेडिंग और लेजर ट्रीटमेंट।

ये सभी तरीके पार्लर में आसानी से उपलब्ध होते हैं। लेकिन, रोजमर्रा के इनग्रेडिएंट्स के साथ भी घर पर ही चेहरे के बालों से छुटकारा पाया जा सकता है, ये केमिकल फ्री होते हैं और त्वचा को नरम और कोमल बनाए रखते हैं। आज हम आपको बताएंगे चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के 4 घरेलू नुस्खे जिन्हें आप घर बैठे आसानी से आजमा सकती हैं।

  • बेसन और गुलाब जल
    2 टेबल स्पून गुलाब जल को 2 टेबलस्पून बेसन और आधा टीस्पून नींबू के रस के साथ मिलाएं। एक चिकना पेस्ट बनाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसे 15-20 मिनट तक बैठने दें जब तक कि ये सूख न जाए और फिर इसे चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनी उंगलियों से रगड़ें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से आप चेहरे के बालों को आसानी से हटा सकती हैं।
  • आलू, दाल, नींबू का रस और शहद
    एक मोटा पेस्ट बनाने के लिए भिगोए हुए दाल को पीसें और आलू को पीसकर उससे निकले हुए रस के साथ मिलाएं। इसमें आधा टीस्पून नींबू का रस और थोड़ा शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे कुछ मिनट तक बैठने दें, जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाए। पैक को हटाने के लिए अपनी उंगलियों से धीरे से मालिश करें।
  • दलिया और केला
    ओटमील एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होते हैं और ये न केवल चेहरे के बालों से छुटकारा पाने में मदद करता है बल्कि आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाता है। एक पका हुआ केला लें और इसे 2 टीस्पून दलिया के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक बैठने दें। सर्कुलर मोशन में इसे अपने चेहरे पर मालिश करें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • गुलाब जल और फिटकरी
    ये पैक घरेलू विकास को रोकने में मदद करता है। इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करने के लिए, बस एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट बनाने के लिए एक कटोरी में 1 टेबलस्पून गुलाब जल और 1 टेबलस्पून फिटकरी पाउडर मिलाएं। इसे बाल वाले एरिया पर लगाएं और फिर इसे सूखने दें। इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ें और फिर पानी से धो लें। बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें।