January 9, 2025

फौगाट स्कूल ने ‘ऑपरेशन दुर्गा’ पर की जागरूकता गोष्ठी

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद सेक्टर-57 स्थित फौगाट पब्लिक स्कूल में आईपीएस अधिकारी पुलिस उपायुक्त आस्था मोदी के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन दुर्गा’ और ऑपरेशन यश मुहीम के तहत एक जागरूकता गोष्ठी हुई। इस मौके पर टीम के क्षेत्रीय इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक भीम सिंह तथा सहयोगी हेड कांस्टेबल विकास, रोहताश, राजेन्दर, पुष्कर, लोकराम तथा एएसआई दलबीर और कैलाश उपस्थित थे।

एएसआई भीम सिंह ने छात्राओं को बताया कि ऑपरेशन दुर्गा उनकी सुरक्षा तथा मनचलों को दण्डित करने के लिए है। उनकी पुलिस स्कूल कॉलेजों के आस-पास सादा वर्दी में हर गतिविधि पर नज़र रखने के लिए मौजूद रहती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे बिना हिचक उनके साथ होने वाली छेड़-छाड़, बदतमीजी, अश्लील हरकतें आदि के बारे में अपनी स्कूल प्रधानाचार्या को बताएं।

आई हुई टीम का स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने आभार व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस ऑपरेशन की प्रसंसा की। फौगाट ने कहा कि जब से यह ऑपरेशन शुरू हुआ है स्कूल-कॉलेज जाने वाली लडकियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा सभी आशिक-मिजाज एवं मनचले तथा नीच हरकतें करने वाले दुष्ट प्रवृति के किरदार डरे और सहमे हुए हैं।

इस मौके पर स्कूल की छात्राओं के अलावा स्कूल प्रधानाचार्या निकेता सिंह, संगीता रावत, दीपशिखा, पूनम श्रीवास्तव, उषा सिंह, हेमलता सैनी, सोनू हुड्डा, निर्मल, राजबाला, शीतल कुशवाहा, हिमानी, डीपीई दीपचंद डागर, महावीर सिंह, गोविन्द सिंह आदि मौजूद थे।