April 20, 2025

एफएमएस के छात्रों ने किया फाइबर ग्लास लिमिटेड का दौरा

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने गत दिवस 03 अगस्त 2016 को विद्यार्थियों के लिए डी.एल.एफ. इंडस्ट्रियल ऐरिया कोसमोस फाइबर ग्लास लिमिटेड का दौरा किया। कोसमोस फाइबर ग्लास लिमिटेड बसो व मैट्रो के प्लास्टिक पार्टस कि निर्माता है।

कोसमोस फाइबर ग्लास मे प्लास्टिक की मोल्डिंग प्रौद्योगिकी और प्लास्टिक को चार्ज करना, हीटिंग करके ठंडा करना और प्लास्टिक के विभिन्न पार्टस बनाये जाते है। कोसमोस के सदस्यो ने छात्रो को प्लास्टिक के हिस्सों के डिजाइन की प्रक्रिया से अवगत कराया और उन्होंने विद्यार्थियो को कंपनी के कार्यकलापों का विवरण दिया।