Faridabad/Alive News : फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों ने कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2021 में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। आर्टस स्ट्रीम में, पायल चौधरी ने 96.6% अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद कामाक्षी शर्मा ने 95.2% और करनजीत शाह ने 90.8% स्कोर किए। नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में, सिमरन शर्मा ने 95.6% अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद पूजा नेगी ने 95.2% तान्या नैलवाल ने 94.4%, ज्ञानेन्द्र ने 94.2%, नेहा भ्ूषण ने 94%, प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 92.8%, अनुज पॉंडे ने 92.4% और कुमार मानव ने 91.4% अंक प्राप्त किए।मेडिकल स्ट्रीम में पलक शर्मा ने 95.2% अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद आर्यन गुप्ता 93.6% अंक प्राप्त किए। कॉर्मस स्ट्रीम में मोक्षा जादौन ने 90% अंकों के साथ टॉप किया, उसके बाद मेघा पंवार ने 88.8% अंक प्राप्त किए।
भैतिकी विज्ञान में, अंकित गुप्ता ने 96%, अनुज पाँडे ने 96%, आर्यन वर्माने 96%, कुमार मानव ने 96%, कुशल गर्ग ने 96%, नेहा भ्ूषण ने 96%, पलक शर्माने 96%, प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 96%, सिमरन शर्मा ने 96%, तान्या नैलवाल ने 96%, पूजा नेगी ने 93%, ज्ञानेन्द्र ने 92%, पीयुष जना ने 91% और रंजन शर्मा ने 91% और जयशिखा रानी ने 90% अंक प्राप्त किए। रसायन विज्ञान में पूजा नेगी ने 96%,प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 96%, पलक शर्मा ने 95%, सिमरन शर्मा 93%, ज्ञानेन्द्र ने 91%, अनुज पाँडे ने 90%, आर्यन गुप्ता 90%, नेहा भूषण ने 90%, श्रेयांश सिंह 90% और तान्या नैलवाल 90% अंक प्राप्त किए।
बायोलॉजी मे अंशु चौबे ने 96%, आर्यन गुप्ता ने 96%, पलक शर्मा 95% और श्रेयांश सिंह ने 93% अंक प्राप्त किए। गणित में ज्ञानेन्द्र ने 98%, जयशिखा रानी ने 96%, नेहा भ्ूषण ने 95%, सिमरन शर्मा ने 95%, तान्या नैलवाल ने 93%, पूजा नेगी ने 92% और अनुज पाँडे ने 91% अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में सिमरन शर्मा ने 96%, अश्ां चौबे ने 95%, पूजा नेगी ने 95%, पायल चौधरी ने 95%, तान्या नैलवाल ने 94%, मेघा पंवार ने 94%, नेहा भ्ूषण ने 93%, पलक शर्मा 93%, गौरांक शर्मा ने 93%, मौक्षा जादौन ने 93%, कामाक्षी शर्मा ने 92% और रचना यादव ने 91%, अंश त्यागी ने 90%, अनुराग कुमार 90%, ज्ञानेन्द्र 90%, जयशिखा रानी ने 90%, प्रज्ज्वल त्रिपाठी ने 90% और करनजीत शाह ने 90% अंक प्राप्त किए।
बिजनेस स्टडिज में मेघा पंवार ने 95%, मौक्षा जादौन ने 94% और गौरांक शर्मा 90% अंक प्राप्त किए।अकांउटेंसी में मौक्षा जादौन ने 96% अंक प्राप्त किए।अर्थशास्त्र में पायल चौधरी ने 98%, कामाक्षी शर्मा ने 97%, मेघा पंवार ने 95%, मौक्षा जादौन ने 94% रचना यादव ने 90%, विनय ने 90% और सोनिया तौमर ने 90% अंक स्कोर किए। हिंदी में पायल चौधरी ने 98%, कामाक्षी शर्मा ने 97%, अदिति ने 95%, करनजीत शाह ने 95%, सोनिया तौमर 94% और वरून बैसला ने 91% अंक प्राप्त किए। राजनीतिक विज्ञान में पायल चौधरी ने 95%, सोनिया तौमर ने 92%, अदिति ने 91%, कामाक्षी शर्मा ने 91% और करनजीत शाह ने 91% अंक किए।
सीबीएसई परीक्षा में कुल 109 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किये। फरीदाबाद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य उमंग मलिक और शैक्षणिक निर्देशिका शशि बाला ने सभी छात्रों को बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।