January 14, 2025

मॉडर्न स्कूल में पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन

Faridabad/ Alive News: मॉडर्न स्कूल में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम शनिवार को बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद मेयर सुमन बाला और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद छतरपाल मौजूद रहे। पुष्प प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए अतिथियों का मन मोह लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनको पुरुस्कार वितरण किया व बच्चों के साथ में सेल्फी भी ली तथा प्रदर्शनी आयोजित कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए लोगों के बीच संदेश देने के लिए स्कूल प्रसाशन व बच्चों की प्रसंशा की।
इस दौरान मॉडर्न पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एस.डी.जैन ने कहा कि प्रकृति को बिना हरा-भरा रखे जीवन को बचाये रखना मुश्किल है। प्रकृति से जुड़ाव के लिए मैदान को ही नहीं बल्कि अपने घर-आंगन में बागवानी को सजाने का संदेश दिया। गमले में लग रह फूल जैसे कह रहा था पौधा लगाइये,खुशियां पाइये। प्रदर्शनी के द्वारा आने वाले लोगों को जागृति व जन जागरण फैलाकर ग्रीन फरीदाबाद क्लिन फरीदाबाद का संदेश दिया गया।