October 1, 2024

स्टॉल पर बांस से बने फ्लावर पॉट पर्यटकों को लुभा रहे

Surajkund(Faridabad/Alive News: मेला परिसर में उनके स्टॉल पर होम डेकोरेशन के आइटम, कप, प्लेट, गिलास, फ्लावर पोट, हैंगर लैंप, कुर्सी, टेबल लैंप सेट, गार्डनिंग प्रोडक्ट सहित अन्य घरेलू उत्पाद पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं। अब यह कार्य उसकी रोजी-रोटी का मुख्य स्रोत बन गया है। इतिहास विषय में स्नातकोत्तर दीपक देवांगन का कहना है कि उनकी इतिहास के प्रति रूचि हमेशा रही, लेकिन बाद में सौख के, चलते उन्होंने आर्ट एंड क्राफ्ट को अपना व्यवसाय बना लिया।

उन्होंने बताया कि वह इस तरह के मेलों में हमेशा आते हैं। उनके द्वारा बनाए बांस के गार्डनिंग आइटम देशभर में भेजे जाते हैं। उनका कहना है कि बांस के बने इन प्रोडक्ट से एक तरफ जहां किसानों को इसकी खेती करने से उस पर बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं, वहीं इस आइटम को बनाने में हमारे ग्रुप के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने बताया कि बांस के बने इन उत्पादों में रखी गई खाद्य सामग्री काफी देर तक खराब नहीं होती। इन उत्पादों के लिए जब हम किसी भी मेटल का प्रयोग करते हैं तो उसका कहीं न कहीं हमारे पर्यावरण पर भी विपरीत असर पड़ता है। यह आइटम अन्य मेटल के आइटम से भले ही थोड़ा महंगा है, लेकिन खाद्य सामग्री को सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण को बचाने के लिए इनका प्रयोग बहुत जरूरी है।