December 25, 2024

पांच दिवसीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता का हुआ समापन

Faridabad/Alive News : बुधवार को जिला स्तरीय “बाल महोत्सव 2022” की पांच दिवसीय प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने रिबन काट कर दीप प्रज्वलित करके बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं का समापन किया।

एडीसी अपराजिता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा एवं पर्सनल्टी की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए प्रतियोगितयों का आयोजन कर रही है। जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार के साथ साथ नया संचार उत्पन्न होगा। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट की भावना पैदा होती है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की महासचिव रंजीता मेहता के कुशल नेतृत्व में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा पांच दिवसीय आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का एसएल खत्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

एसएल खत्री ने बताया कि जोनल स्तरीय प्रतियोगिताएं आगामी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच पलवल में आयोजित होंगी। जिसमें 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे समूह नृत्य, एकल नृत्य और 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे एकल गान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और एकल नृत्य क्लासिक तथा 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे देश भक्ति समूह गान की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें भाग लेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग लेंगे।