January 21, 2025

अवैध शराब बेचने वाले पांच आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News: पुलिस ने अवैध शराब बेचने के जुर्म में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 5 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विकास, सोनू, हरिओम, प्रवीण व मुकेश का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दर्ज किए गए 6 मुकदमों में दो मुकदमे थाना छांयसा, एक सारण, एक मुजेसर, एक सराय और एक मुकदमा पल्ला का शामिल है। पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्य करते हुए मौके से पांच आरोपियों को काबू कर लिया।

इन मुकदमों में आरोपियों के कब्जे से 88 बोतल देसी 21 बोतल अंग्रेजी और छः हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशानुसार ठेकों को बंद किया गया है। लेकिन कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर अवैध शराब बेच रहे है। पुलिस ऐसे आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रही है।