January 23, 2025

अवैध शराब सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से फरार

Palwal/Alive News: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से बगैर परमिट वाली शराब सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक जगह आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार शहर थाना पुलिस ने हथीन मोड़ निवासी प्रदीप को नूंह मोड़ से काबू कर 13 बोतल देशी शराब और श्याम सुंदर को पंचवटी चौक पर काबू कर 14 बोतल देशी शराब तथा एक अद्धा को बरामद किया है।

पुलिस ने इसी प्रकार हथीन थाना पुलिस ने वार्ड नंबर 9 निवासी अर्जुन को हथीन से ही काबू कर 24 अद्धा व 16 पव्वा शराब को बरामद किया है। हसनपुर थाना पुलिस ने जटोली गांव निवासी अभय, माहौली गांव निवासी प्रवीण व प्रदीप को शराब के नशे में सरेआम हुडदंग करते गांव लिखी मोड़ से काबू किया।

चांदहट थाना पुलिस ने कटेसरा गांव मोड़ से 13 बोतल देशी शराब को बरामद किया है। जबकि आरोपी तेजपाल निवासी अलावलपुर गांव पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।