January 19, 2025

अवैध हथियार के अलग अलग मुकदमे में पांच आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव 65, एनआईटी तथा सेंट्रल की टीम ने अवैध हथियार के अलग-अलग मुकदमों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 देसी कट्टे, 2 पिस्टल तथा 3 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें : अवैध हथियार के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि बहादुर उर्फ बिट्टू निवासी गाज़ीपुर, कैलाश उर्फ बाबा निवासी भारत कॉलोनी, देव निवासी नाचोली, बंटी निवासी अहिरवाड़ा फरीदाबाद तथा दिनेश निवासी साउथ दिल्ली का नाम शामिल है। फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच ऊंचागांव, 65, एनआईटी ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि को एसजीएम नगर थानाक्षेत्र, आरोपी कैलाश को बीपीटीपी, देव को थाना सेंट्रल, दिनेश को आदर्श नगर तथा बंटी को सेक्टर 8 थानाक्षेत्र से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से 3 देसी कट्टे, 2 पिस्टल तथा 3 जिंदा कारतूस किए बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में शस्त्र अधिनियम के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।