January 10, 2025

फिटनेस को प्रोत्साहन देने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Faridabad/Alive News : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में युवाओं को फिटनेस के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया।

फिट इंडिया फ्रीडम रन में विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने परिसर से दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागियों से जीवन की प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए फिट रहने और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में मदद करने की अपील की।

इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रदीप डिमारी ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण के लिए स्वस्थ और सक्रिय नागरिक बनने की शपथ विश्वविद्यालय परिसर के चारों चक्कर लगाने के बाद फ्रीडम रन का समापन विश्वविद्यालय में जे.सी. बोस की प्रतिमा के समक्ष हुआ।