Faridabad/Alive News : त्रिखा कॉलोनी स्थित आधारशिला पब्लिक स्कूल में ‘आज़ादी के शहज़ादे संस्था’ ने प्रथम राष्ट्रपति व स्वतंत्रता सैनानी डा. राजेन्द्र प्रसाद व स्व. नानक चन्द आज़ाद की पुण्य तिथि पर व लाला लाजपत राय की जयंती पर उनको नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने की व कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया ।
इस मौके पर संस्था के सस्ंथापक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि डा. राजेन्द्र प्रसाद ने देश की आज़ादी की लड़ाई के लिये आन्दोलन किए तथा कई बार जेल गये। आज़ाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने। उन्होंने स्व. नानक चन्द आजाद की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि वह फरीदाबाद के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे।
इस मौके पर वैभव शर्मा, सुषमिता भोमिक , सीमा शर्मा , हरीश चन्द्र आज़ाद , वानी शर्मा, संजना,प्रियंका, बरखा, तान्या,रश्मि, अंजली, महक, नैन्सी , कुुनिका , आरती आदि ने नमन किया ।