January 23, 2025

चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी के बाद अब पीपीपी में लगी एलोओ की ड्यूटी, आखिर बच्चों को कब पढ़ाएंगे

Chandigarh/Alive News: पंचायत चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी पूरी करने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षकों को फिर परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के लिए एलोओ की ड्यूटी पर लगा दिया है। ऐसे में फिर स्कूलों में शिक्षकों के कार्य प्रभावित होने के साथ छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।

इसको लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि पहले जिला प्रशासन ने आदमपुर उपचुनाव, पंचायत चुनाव में बीएलओ की ड्यूटी लगाई। उसके बाद अब परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करने की ड्यूटी लगाई है। यह सही नहीं है। इसके अलावा शिक्षकों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इसका स्थाई समाधान नहीं निकाला गया तो शिक्षक इसका पूर्णता बहिष्कार करेंगे।

शिक्षकों का कहना है कि पिछला मां पंचायत चुनाव में बीत गया, उसके बाद अब परिवार पहचान पत्र के कार्यों में शिक्षकों को लगा दिया गया है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा पर पड़ रहा है। दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के योग शिविर और एफएलएन की ट्रेनिंग भी चल रही है। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की संख्या न के बराबर है।

वही 1 जनवरी से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने वाला है। ऐसे में बच्चों को शिक्षक कब पढ़ाएंगे।
स्कूलों में शिक्षकों के ना आने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही। इससे बच्चों और अभिभावकों में भारी रोष है। स्कूल में पढ़ाई ना होने के कारण ही बच्चे परेशान हो रहे हैं और सड़क पर उतरकर स्कूलों में ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।