December 27, 2024

स्कूल में पहली कक्षा की बच्ची से छेड़खानी का मामला आया सामने

New Delhi/Alive News : दिल्ली के वसंत विहार इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.

एक चैनल के अनुसार आरोप स्कूल के ही बस कंडक्टर मोहम्मद अहसान पर है. पुलिस के मुताबिक, ये घटना 13 दिसम्बर को हुई जब बच्ची बस में बैठकर स्कूल जा रही थी. बच्ची ने बाद में ये बात अपने घरवालों को बताई और फिर स्कूल को इस बात की जानकारी दी गयी.

जांच में पता चला कि जिस बस में ये वारदात हुई वो आउटसोर्स बस है. उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, बस के कंडक्टर का भी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था. पुलिस ने छेड़खानी के जुर्म में मोहम्मद एहसान को गिरफ्तार कर लिया है.