January 24, 2025

घर में घुसकर युवक पर चलाई गोली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News : सिहौल गांव में घर में घुसकर पांच युवकों ने एक युवक को जान से मारने की नियत से उस पर गोली चलाई, लेकिन गोली उसके हाथ में लगी और वह बच गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई धर्मेंद्र ने बताया कि सिहौल गांव निवासी सचिन ने दी शिकायत में कहा है कि वह शुक्रवार की दोपहर अपने घर में लेटा हुआ था। उसी समय घर के अंदर प्रवीण उर्फ कल्लु, धर्मेंद्र उर्फ धर्मु व तीन अन्य युवक घर में घुस आए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी प्रवीण ने आते ही उसे जान से मारने की नियत से सीधी गोली चलाई जो उसके हाथ में लगी, धर्मेंद्र देशी तमंचा लेकर खड़ा रहा। पीड़ित व उसके साथी कविल ने शोर मचाया तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए घर से फरार हो गए।