Faridabad/Alive News: मंगलवार रात लगभग 8 बजे एनआईटी एक ई ब्लॉक के एक मकान आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक एनआईटी एक ई स्थित मकान में आग लगने की खबर सुनते ही आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। सबसे पहले घर से सिलेंडर और अन्य चीजें बाहर निकाली गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए।
फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। समय रहते घर में मौजूद सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि सारा सामान जल गया है। फायर ब्रिगेड की तरफ से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।