January 23, 2025

निठारी चौक के पास 50 से ज्यादा दुकानों में लगी आग, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

New Delhi/Alive News : सोमवार को नोएडा स्थित निठारी चौक के पास 50 से ज्यादा दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई हैं। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और काले धुएं से आसमान ढक गया है। आग इतनी भयावह है कि काफी समय बाद भी इसे बुझाया नहीं जा सका है। हालांकि आग लगने के कारणों का आभी पता नही चल पाया है।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं गई। वहीं कई गाड़ियां जाम के चलते यहां नहीं पहुंच पा रही हैं। दरअसल आग लगने के बाद से ही लोग एलिवेटेड रोड पर रुक कर वीडियो बना रहे हैं जिसके चलते वहां जाम लग गया है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और आग फैलती ही जा रही है। वहीं आग के बाद सड़क पर उमड़ी लोगों की भीड़ के चलते फायरब्रिगेड को आने-जाने में परेशानी हो रही है।