January 23, 2025

गुरुग्राम ग्लोबल फ्लॉयर शॉपिंग मॉल में लगी आग, काबू पाने में लगे दमकल कर्मी

Faridabad/Alive News : हरियाणा के गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ग्लोबल फ्लॉयर शॉपिंग मॉल में शनिवार सुबह आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। इसकी सूचना जल्दी ही दमकल विभाग को दे दी गई, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मॉल के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को समय रहते निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल की करीब दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मॉल में सुबह करीब 7 बजे आग लगी। इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। मॉल में मर्सिडीज का शोरूम, रेस्टोरेंट समेत कई अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय भी हैं। ऐसे में दमकल विभाग जल्द से जल्द आग पर काबू पाने में लगा हुआ है।

दमकल विभाग के मुताबिक मॉल की छठीं मंजिल पर आग लगी है। मौके पर नाइट ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को समय से निकाल लिया गया लेकिन उनको सांस लेने में समस्या हो रही थी जिसके लिए प्राथमिक उपचार भी दिया गया।