January 22, 2025

घर से लापता हुई नाबालिग लड़की को तलाश कर परिजनों को सौंपा

Faridabad/Alive News: मिसिंग पर्सन घर से लापता हुई नाबालिग को तलाश परिजनों को सौंपासेल सेक्टर 30 ने लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को नोएडा के उत्तर प्रदेश से तलाश करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 31 एरिया में रहने वाले नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 16 वर्षीय लड़की घर से कहीं चली गई है।

पुलिस ने इस संबंध में थाना सेक्टर 31 में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामला मिसिंग पर्सन सेल सेक्टर 30 को सौंपा गया था। मिसिंग पर्सन सेल की टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से नाबालिग लड़की को आज नोएडा उत्तर प्रदेश से सकुशल तलाश करने का सराहनीय कार्य किया है।

मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की आवश्यक कार्यवाही के बाद 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया गया है।परिजन अपनी लड़की को पाकर बेहद खुश हैं और उन्होंने अनूठे कार्य के लिए पुलिस के कार्य की सराहना की है और धन्यवाद किया है।