New Delhi/Alive News : नोटबंदी के बाद सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. सरकार अब प्लास्टिक की नई करेंसी लेकर आएगी। वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का कहना है कि सरकार ने प्लास्टिक की करेंसी लाने का फैसला किया है। मेघवाल ने ‘आज तक’ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि प्लास्टिक करेंसी से नकली नोटों पर पाबंदी लगेगी और ब्लैकमनी रुकेगी. वित्त राज्य मंत्री का यह भी कहना है कि इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मटेरियल खरीदने को भी हम लोग आगे बढ़ रहे है।
लोकसभा में भी एक सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इस बात की जानकारी सदन को दी। वहीं नोटबंदी के बाद बैंकों में वापिस नहीं पहुचने वाली करेंसी को नष्ट करने के लिए सरकार बिल ला सकती है। सूत्रों के अनुसार आरबीआई एक्ट में संशोधन के लिए सरकार ये बिल बजट सत्र में ला सकती है। ये बिल पास होने के बाद 1 अप्रैल 2017 से लागू हो सकता है। पुरानी करेंसी को नष्ट करने के बाद आरबीआई से स्पेशल डिविडेंट हासिल करने की भी व्यवस्था बिल में होगी।