December 23, 2024

18 जनवरी को होगा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन

Faridabad/Alive News: डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 18 जनवरी को हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  किया जाएगा। डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि आगामी 03 जनवरी तक ईआरओ के कार्यालयों में नाम दर्ज करवाने के लिए दावे और आपत्ति करवाए जा सकते हैं।

डीसी विक्रम सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के लिए मतदाता सूची के फाइनल ड्राफ्ट बारे बारीकी से समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के लिए मतदाता सूची हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में तीन जनवरी 2024 तक नाम दर्ज करवा सकते हैं। एसडीएम अमित मान को बड़खल क्षेत्र और एसडीएम त्रिलोक चंद को बल्लभगढ़ क्षेत्र  के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के लिए केसधारी युवाओं और नाम के साथ कौर लगाने वाली सिक्ख धर्म लोगों के वोट बनाए जा रहे हैं।  

समीक्षा बैठक में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण/एफएमडीए की ज्वाइंट कमिश्नर कम गुरुद्वारा कमेटी चुनाव की नोडल अधिकारी गौरी मिड्ढा    ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के चुनाव के लिए मतदाता सूची का मसौदा 18 दिसंबर 2023 को प्रकाशित किया जा चुका है। वहीं  मतदाता सूची के प्रारूप की एक प्रति संबंधित उपायुक्त/ डीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसकी प्रति संबंधित उपायुक्त, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय और ऐसे क्षेत्र में स्थित प्रत्येक अधिसूचित सिख गुरुद्वारों में भी उपलब्ध है।

उन्होंने आगे बताया कि कोई भी सिक्ख जो सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  गुरुद्वारा कमेटी चुनाव में मतदाता के लिए अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और उसने अभी तक अपना नाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है, वह तीन जनवरी 2024 तक अपना नाम दर्ज करवाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन कर सकता है। गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के लिए मतदाता नाम पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी के कार्यालय में उपलब्ध है और इसे संबंधित कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट गुरू द्वारा इलैक्शन एचआर वाई.इन (https://gurdwaraelectionshry.in/)से भी डाउनलोड किया जा सकता है।समीक्षा बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल अमित मान, एफएमडीए की संयुक्त आयुक्त गौरी मिड्डा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।