Faridabad/Alive News : जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नगर निगम मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन गुरुवार 12 मई को हो गया है। इसके लिए लघु सचिवालय के कमरा नम्बर 603 में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अलग-अलग वार्डों के लिए लगाए गए नोडल अधिकारी भी मौजूद रहें।
आज वीरवार 12 मई को आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण की वार्ड वाइज समीक्षा भी की गई। बैठक में भाजपा, जेजेपी, सीपीआई, सीपीआईआईएम, कांग्रेस, बीएसपी, इनेलो और आप पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने एडिशनल कमिश्नर नगर निगम अभिषेक मीणा को वार्ड नम्बर 13, 15 और 16 का सेक्रेटरी नगर निगम अनिल मीना को वार्ड नम्बर 2, 4 व 44 का एसडीएम परमजीत सिंह चहल को वार्ड नम्बर 14, 35 व 36 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को वार्ड नम्बर 41, 42 व 43 का एसडीएम बङखल पंकज सेतिया को वार्ड नम्बर 12, 17 व 18 का औरएस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी अमित कुमत गुलिया को वार्ड नम्बर 38, 39 व 40 का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
जॉइंट कमिश्नर नरेश कुमार को वार्ड नम्बर 32, 33 व 34 का जॉइंट कमिश्नर एनआईटी जोन गौरव अंतिल को वार्ड नम्बर 1, 3 व 5 का नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार डिवीज़नल कमिश्नर ओएसडी जितेंदर कुमार वार्ड नम्बर 19, 20 व 21 का सीटीएम नसीब कुमार वार्ड नम्बर 28, 29 व 30 का डीटीपी प्लानिंग रेणुका सिंह वार्ड नम्बर 25, 26 व 27 का और जॉइंट सीईओ/ FMDA गौरी मिढा वार्ड नम्बर 6, 7 व 8 का सीडीपीओ फरीदाबाद कुमारी अंकिता वार्ड नम्बर 9, 10 व 11 का और डीडीपीओ राकेश कुमार वार्ड नम्बर 31, 37 व 45 का तथा जिला राजस्व अधिकारी बिजेंदर राणा वार्ड नम्बर 22, 23 व 24 का नोडल अधिकारी लगाया गया है।
एमसीएफ के सभी वार्डो के अलग- अलग वोटर लिस्ट, वोटर इनफॉरमेशन कलेक्शन सेंटर, वीआईसीसी बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव कार्य करना सुनिश्चित कर रहे है। उपायुक्त जितेंद्र ने कहा कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की संभावित घोषणा के मद्देनजर वोटर लिस्ट तैयार की गई है। नई वार्ड बंदी की वोटर लिस्ट तैयार करने के लिए लगे अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल करके निर्वाचन आयोग की हिदायतो के अनुसार टीम भावना से कार्य किया है।