January 28, 2025

‘दीया और बाती हम’ में ‘सूरज’ और ‘संध्या’ ने किया आखिरी एपिसोड शूट

Mumbai : पॉपुलर शोज में शुमार ‘दीया और बाती हम’ ऑफएयर होने जा रहा है। बुधवार को लीड कैरेक्टर्स आईपीएस संध्या राठी उर्फ दीपिका सिंह और सूरज राठी (अनस राशिद) ने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया। खास बातचीत में अनस ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि शो बिना किसी विवाद के एंड हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे सेट पर बिताए हर लम्हे को Miss करने वाले हैं।

पहले दिन कैमरा फेस करते वक्त नर्वस थे अनस…

2

अनस ने बताया,” मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया था तो कुछ नर्वस था। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि शो कई सालों तक चलेगा। लेकिन फैन्स ने इसे पॉसिबल बना दिया। आज इसका आखिरी दिन है तो मैं सिर्फ यही कहूंगा कि इसके सेट पर बिताए हर मोमेंट को मैं Miss करने वाला हूं। इस शो ने मुझे एक अच्छी पर्सनैलिटी बना दिया। मैं एक अच्छा इंसान बन गया हूं। इतनी अच्छी टीम के साथ काम करके मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं।” बता दें कि ‘दीया और बाती हम’ का फाइनल एपिसोड 11 सितंबर को आएगा।