December 24, 2024

शोले की जन्मदिन पार्टी में हुई मारपीट, 3 से ज्यादा घायल

Faridabad/Alive News: थाना शहर बल्लभगढ़ प्रभारी सतीश की टीम पुलिस चौकी बस स्टैंड ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन निवासी सुभाष कॉलोनी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड पैट्रल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने दोस्त के साथ संजय उर्फ शोले की जन्मदिन की पार्टी में 30 सितम्बर को आया था। किसी बात को लेकर कहासुनी में आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मार पीट कर दी।

जिससे संजय उर्फ शोले के साथ अन्य 3 लोगो को चोट आई थी। जिसमें आरोपी के एक दोस्त ने चाकू से हमला किया था। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया।