November 23, 2024

एसडीएम और पार्षद के बीच जमकर हुई कहासुनी, मौके पर पुलिस ने पहुंच मामला कराया शांत

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के सराय मॉडर्न सीनियर स्कूल में टीचर की कमी से नाराज विद्यार्थियों ने सुबह नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर विद्यार्थीयों का समर्थन करने पार्षद बिल्लू पहलवान पहुंचे। इस दौरान एसडीएम त्रिलोकचंद और पार्षद में जमकर कहासुनी हो गई। इसकी सूचना मिलते ही एसीपी मौके पर पहुंच गए और पार्षद को शांत करवाया।

पार्षद बिल्लू को शांत कराते एसीपी

बता दें,  कि स्कूल में टीचर की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों ने आज स्कूल के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का कहना है कि पिछले कई सालों से स्कूल में शिक्षक की कमी है। कई बार स्कूल के प्रिंसिपल से भी इसके बारे में कहा गया है, लेकिन अभी तक शिक्षक स्कूल में नहीं आए हैं 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं में हर क्लास में एक से दो शिक्षक की कमी है। जिसकी वजह से पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है।

स्कूल के प्रिंसिपल रविंद्र सिंह ने भी कहा कि स्कूल में पिछले कई सालों से शिक्षक की कमी है और कई बार अधिकारियों को इसके बारे में बताए जाने के बाद भी शिक्षक नहीं आए। उन्होंने कहा कि चार हजार विद्यार्थियों पर 69 टीचर है। अभी भी 122 अध्यापकों की कमी है। उन्होंने बताया कि यह सारी समस्याएं गेस्ट टीचरों की ट्रांसफर की वजह से आ रही है। कुछ क्लासों में बाहर से आए शिक्षक विद्यार्थियों को फ्री में पढ़ा रहे हैं। प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों को आश्वासन देकर उन्हें शांत कर दिया है और जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा कर दिया जाएगा।