May 1, 2024

कुंडली बॉर्डर पर किसानों के टेंट में लगी भीषण आग, पंखा, कूलर समेत अन्य सामान जलकर हुआ राख

Chandigarh/Alive News : शनिवार सुबह कुंडली बॉर्डर पर किसानों के टेंट में भीषण आग लगने से टेंट में रखे काफी समान जल गए। आग लगने के दौरान टेंट में तीन किसान सो रहे थे, जो आग लगते ही बाहर आ गए। इसके अलावा आग से कूलर, पंखा और टेंट के बाहर खड़ी एक बाइक भी जल गई। किसानों ने आग लगने के पीछे किसी शरारती तत्व का हाथ बताया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। हालांकि, इस आग में जानमाल की हानि नही हुई।

मिली जानकारी के अनुसार आसपास बहुत सारे टेंट हैं। आग की घटना से दूसरे लोगों में भी अफरातफरी मच गई। साथ ही जिस टेंट में आग लगी थी, वह कुरुक्षेत्र के अथीरा गांव के किसानों का है। इसमें 3 व्यक्ति सो रहे थे। शोर शराबा सुनकर बाहर आ गए। आग से एक पंखा, एक कूलर, एक बाइक समेत अन्य सामान जल गया है। आग को लोगों ने बुझा दिया। किसानों ने आग को शरारती तत्व की साजिश बताया है।