December 24, 2024

महिला पार्षद ने वार्ड-24 में चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर नगर निगम वार्ड-24 में पार्षद सोमलता भडाना के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर वार्ड वासियों ने स्वयं सोमलता भडाना के साथ झाडू लगाकर एवं गंदगी को उठाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर पार्षद सोमलता भडाना ने कहा कि स्वच्छता अभियान भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक अच्छी पहल है और यह स्वच्छता अभियान 17 सितम्बर से आरंभ किया गया था जो आज 2 अक्तूबर को समाप्त किया गया।

उन्होने कहा कि इस स्वच्छता अभियान को लेकर पूरा ही देश एकजुट हुआ है और फरीदाबाद जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वार्ड 24 में सफाई अभियान के तहत हमने काफी सफाई की जिसमें वार्ड वासियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।