Faridabad/Alive News : नगर निगम फरीदाबाद में आउटसोर्सिंग आधार पर लगे कर्मचारियों द्वारा को पार्ट-2 में लेने के लिए 28 सितम्बर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का आज म्युनिसिपल कारपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा समर्थन किया गया।
इस मौके पर निगम मुख्यालय के गेट पर फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान द्वारा धरने को सम्बोधित करते हुए आउटसोर्सिंग आधार पर लगे कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा तथा 9 अक्तूबर को होने वाले आंदोलन में फैडरेशन बढ़-चढ़ कर भाग लेगीं।
प्रधान रमेश जागलान ने समस्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिला उपायुक्त एवं निगम आयुक्त समीरपाल सरो को पहले ही लिखित में दिया गया है।
इस मौके पर वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रणसिंह भड़ाना, कार्यालय यूनियन के प्रधान लालाराम नरवत, वरिष्ठ उप प्रधान नरेश बैसला, सचिव दशरथ, धर्मवीर धामा, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भड़ाना, सचिव महेन्द्रपाल, रमेश पहलवान सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।