November 16, 2024

ताइक्वॉन्डो प्रतियोगिता में फौगाट स्कूल ने जीती ओवर ऑल ट्रॉफी

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ सैक्टर-57 स्थित, फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतरस्कूल ताइक्वॉन्डो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 15 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यालयों में मेजबान स्कूल फौगाट के अतिरिक्त बीएन, एवीएम, होली चाइल्ड, विद्या मंदिर, इकऱा एनेशनल, बालाजी, रावल, ग्रैंड कोलंबस, टैगोर, मानव रचना, मोडिल, अरावली, श्रीराम, डीपीएस और डीएवी आदि थे।

19-nov-photo-4

अंडर 18 किलोग्राम में निहाल, कार्तिक लोहितास ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। 18 .21 किलोग्राम वजन वर्ग में देवांश अग्रिम, हर्ष ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक पाए सब जूनियर 21 .23 किलोग्राम में अंकित, ओम और जतिन ने 23.25 किलोग्राम वजन वर्ग में नवजोत, उदय, सचिन तथा केशव यश, तनिष्क (25.27) और आलोक, मयंक, हिमांशु (27 .29) ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया। अमन, दुष्यंत, सुशांत(29 .32) ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया। सर्वाधिक पदक 29 (19 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य) पाकर फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने ओवरआल ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया।

फरीदाबाद एनआईटी विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने विजेता खिलाडियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि खेल हमारा सर्वांगीण विकास करने में सहायक हैं। लक्ष्य को पाने कि ललक खेलों से ही आती है। फौगाट स्कूल के निर्देशक सतीश फौगाट ने मुख्यातिथि का फूल मालाओं से सम्मान किया तथा सभी खेल प्रशिक्षकों व खिलाडियों का प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।

इस मौके पर फौगाट स्कूल स्टाफ के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों से आये कोच दीपचंद डागरएप्रिंस कुमार, गोविन्द, पंकज त्यागी, संतोष मिश्रा, पूर्णिमा, कुणाल राजपूत एनवीन नेगी लक्ष्मी नेगी, केसर, योगेश, दीपक, गजेंद्र, वासु शर्मा, अवधेश, राघवेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।