January 23, 2025

नाबालिग सौतेली बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, तीन माह बाद गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला 3 महीने से फरार चल रहे आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने संबंधित मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जगदीश उर्फ राजू है जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है और फरीदाबाद के थाना एनआईटी एरिया में रह रहा था। आरोपी की उम्र करीब 35 वर्ष है। आरोपी ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और जब वह गर्भवती हो गई तो किसी अनजान व्यक्ति का नाम लेकर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई, ताकि उस पर कोई शक ना करें।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने ही उसके साथ बलात्कार किया तथा बाद में पुलिस में इसकी झूठी शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया। आरोपी ने पीड़ित लड़की पर किसी अनजान व्यक्ति के नाम से शिकायत देने का झूठा दबाव बनाया। जिसके बाद पीड़ित लड़की ने दिनांक 5 मई 2022 को आरोपी के साथ आकर एनआईटी थाने में शिकायत दी। जिसमें पीड़ित बच्ची ने बताया कि उसकी आयु 13 वर्ष है। उसकी मां की 6 साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उसकी दो छोटी बहनें हैं। उसने बताया कि जगदीश उसके सौतेले पिता हैं।

पुलिस जब लड़की को मेडिकल के लिए बीके अस्पताल लेकर गई तो आरोपी अपनी दोनों छोटी बेटियों को लेकर फरार हो गया। जिससे पुलिस को उस पर शक हो गया और उन्होंने बच्ची से इसके बारे में पूछताछ करनी शुरू की। अस्पताल में मेडिकल के दौरान सामने आया की बच्ची साढ़े 5 महीने की गर्भवती है। पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करके उसके बयान करवाए गए जिसमें उसने अपने पिता के डर से किसी अनजान लड़के का नाम लेकर अपने बयान दर्ज करवाए। लड़की को देखभाल के लिए आश्रम भेजा गया जहां बाल कल्याण समिति तथा महिला पुलिस ने बच्ची के साथ काउंसलिंग की और पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।