January 23, 2025

डेढ़ माह के बच्चे की हत्या करने वाला हैवान पिता गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : डेढ़ माह के बच्चे की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुंदर है जो बल्लभगढ़ के झाड़सेतली गांव का रहने वाला है। जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है। आरोपी सुंदर ने 2 शादियां की है। जिसमे पहली पत्नी टीना की उम्र 35 तथा दूसरी पत्नी प्रिया की उम्र 27 वर्ष है।

आरोपी की दूसरी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ओल्ड में आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने रुमाल से मुंह दबाकर अपने बच्चे की हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को कल उसके गांव झाड़सेतली से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। जहां से उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वर्ष 2012 में उसने ओडिसा की रहने वाली और अब डबुआ कॉलोनी में रह रही टीना के साथ मंदिर में शादी की थी। पहली पत्नी से आरोपी को एक 9 वर्ष का बेटा है।

आरोपी के घरवालों को यह शादी मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने जून 2021 में आरोपी की शादी बसेलवा कॉलोनी की रहने वाली प्रिया के साथ करा दी। आरोपी की पहली पत्नी को जब उसकी दूसरी शादी के बारे में पता चला तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायतें करनी शुरू कर दी। जिससे आरोपी की दूसरी पत्नी को आरोपी पहली पत्नी के साथ रह रहे अपने बेटे से बात करने के बहाने अपनी पहली पत्नी से भी बात करता था जो प्रिया को पसंद नहीं थी। 6 महीने पहले प्रिया अपने पति के साथ राजीव कॉलोनी में रहने लगी। करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी की दूसरी पत्नी प्रिया से उसे दो बेटे हुए।

प्रिया उसे कहते थी कि वह अपनी पहली पत्नी के बेटे से ज्यादा और उसके बच्चों से कम प्यार करता है इसलिए दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था। 12 अगस्त को इसी झगड़े के चलते प्रिया एक बेटे को अपने साथ लेकर घर से चली गई और दूसरे को आरोपी के पास छोड़ गई। पत्नी के घर से चले जाने के कुछ देर पश्चात बच्चा रोने लगा तो आरोपी ने उसे चुप कराने की कोशिश की परंतु वह चुप नहीं हुआ तो आरोपी ने रुमाल से बच्चे का मुंह दबा दिया जिससे उसका दम घुट गया और उसकी मृत्यु हो गई। बच्चे के नाक से खून आने लगा जिसे देखकर आरोपी डर गया और वह बच्चे को लेकर अस्पताल गया ताकि कोई उसपर शक ना करे। अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग खून से सने कपड़े बरामद किए जा चुके हैं।