January 23, 2025

अनशनकारी बाबा रामकेवल ने आजाद नगर झुग्गी बस्ती क्षेत्र से की अभियान की शुरूआत

Faridabad/Alive News : वार्ड नम्बर-2 के निवासियों को सम्बोधित करते हुए अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि फरीदाबाद शहर के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चार संस्थाएं एमएमडीए, नगर निगम, एचएसवीपी, स्मार्ट सिटी बनाई गई है। चार-चार संस्थाएं होने के बावजूद भी शहर में जरा सी बरसात में बाढ़ जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है। वहीं शहर के गड्ढों के चलते हो रही मौतों पर प्रशासन व प्रदेश सरकार मौन रहती है। वहीं संबंधित विभाग इस लापरवाही की जिम्मेदारी तक नहीं लेता है।

इसके अलावा शहर के नीलम पुल, बाटा पुल व बल्लभगढ़ पुल में इतने बड़े-बड़े गढ्डों हो चुके है, जिन्हें अभी तक भरा तक नहीं गया है। जबकि नगर व जिला प्रशासन के अधिकारी आंख बंद करके इन पुलों से गुजर जाते है। लेकिन अधिकारी और कर्मचारी इन गड्डों को भरवाने की भी जहमत तक नहीं उठाते और हजारों करोड़ के घपले कर अपनी जेबें भरने में लगे हुए है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अधिकारी व नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है उनको सरकार से जुड़े लोग सलाखों के पीछे पहुंचाने की बजाय संरक्षण देने में लगे हुए है।

वार्ड नम्बर-2 के निवासी ओम कुमार, विजय बहादुर सिंह, मोतीराम, सोनू, रितेश, जितेन्द्र, मुन्ना, इरशाद, संजीत ने अनशनकारी बाबा रामकेवल को बताया कि उनके क्षेत्र में पेयजल, सफाई, सडक़ें, स्ट्रीट, नहीं है, साथ ही राशन कार्ड तक नहीं बनते है। डिपू धारक राशन वितरण में मनमानी करते है। जिस पर बाबा रामकेवल ने उन्हें कहा कि उनकी समस्या के निराकरण के लिए वह आगामी दिनों में जिला व निगम प्रशासन के आला अधिकारियों से बातचीत कर उनकी निराकरण करवाएं।

इस मौके पर पूर्व पार्षद राजवती के पति धर्मवीर परसवाल, कैलाश लाम्बा, ईश्वर डागर के अलावा सहयोगी कमल सिंह तंवर, युवा आगाज से जसवंत पंवार, राजू बैंसला, प्रमोद भड़ाना ने भी अनशनकारी बाबा रामकेवल से मुलाकात की।