January 22, 2025

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पूरी जमीन का पंजीकरण करने पर किसानों को मिलेंगे 100 रूपए-विक्रम सिंह

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण 31 जुलाई तक किया जाएगा। पूरी जमीन का पंजीकरण करवाने पर किसान को 100 रूपए प्रोत्साहन स्वरूप मिलेंगे। वहीं बागवानी से संबंधित अनुदान योजनाओं के लिए किसान पोर्टल पर आवेदन करें।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि किसान अपनी बुआई फसल व खाली खेत सहित पूरी जमीन का पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की डाक्टर संगीता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल चलाया जा रहा है। किसान अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर जरूर करवाएं। ताकि उनको विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। इसके अलावा किसान अपनी फसल की उपज को अनाज मंडी में सुविधानुसार बेच सकें। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर किसानों द्वारा खरीफ फसलों का पंजीकरण करवाया जाता है, तो विभाग उनको 100 रूपए देगा। किसान को अपनी पूरी जमीन का पंजीकरण 31 जुलाई 2023 तक जरूर करवाना होगा। पूरी फसल का पंजीकरण करवाने से उसकी जमीन का कोई दूसरा किसान पंजीकरण ना करवा सके। ताकि उसको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। किसानों पंजीकरण के लिए https://fasal.haryana.gov.in/ पर पूरी जमीन का पंजीकरण करवा सकता है।

ये दस्तावेज हैं जरूरी – पंजीकरण करवाने के लिए परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, बैंक विवरण, मोबाइल नंबर तथा अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेज का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि कार्यालय, गांव के कृषि अधिकारी तथा टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 व 1800-180-2060 से संपर्क कर सकते है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी से संबंधित सभी प्रकार की अनुदान योजनाओं के लिए केवल एक पोर्टल https://hortnet.gov.in पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

जिला बागवानी अधिकारी डॉ रमेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत 25 से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जिनमें एकीकृत बागवानी मिशन, एकीकृत बागवानी विकास योजना, अनुसूचित जाति योजना, रेशम जैसी योजनाएं भी मुख्य रूप से शामिल हैं। इस बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802021 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।