January 8, 2025

किसान को सहायता राशि के रूप में मिलेंगे एक हजार रुपये प्रति एकड़

डीसी विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा यह निर्देश दिया

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फरीदाबाद में 70 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है और हरसेक द्वारा प्राप्त पराली में आग लगने को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि जिले में धान की पराली में लगने वाली आग को रोकने के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं में लिप्त किसानों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही भी करें।

उप कृषि निदेशक फरीदाबाद डॉ. बाबू लाल ने बताया कि जिले में कृषि विभाग के कर्मचारी फील्ड में रहकर धान की पराली से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक कर रहे है। जिले में ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण कैम्प लगाकर किसानों को पराली प्रबन्धन बारे जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ किसान भाई In-Situ & Ex-Situ द्वारा पराली प्रबन्धन करके एक हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशी के लिए agriharyana.gov.in पर आवेदन भी कर सकते है।