November 6, 2024

खाद के लिए थाने के बाहर पहुंचे किसान, छह घंटे बाद भी नहीं बंटे टोकन

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में खाद की किल्लत लगातार बरकरार है। वहीं सोमवार की सुबह से ही किसान खाद लेने के लिए सदर थाने के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। सुबह नौ बजे तक 500 से अधिक किसान थाने के बाहर टोकन लेने पहुंच गए। हालांकि, नौ बजे तक भी टोकन वितरण शुरू नहीं हुआ और इसके चलते किसानों ने रोष जताया।

मिली जानकारी के अनुसार लाइन में नंबर को लेकर भी किसान एक-दूसरे से उलझते नजर आए। जानकारी के मुताबिक दादरी में चार ट्रकों में करीब दो हजार बैग खाद के पहुंचे हैं, जबकि किसानों की तादाद इससे अधिक है। कृषि विभाग के मुताबिक एक किसान को खाद के केवल दो ही बैग दिए जाएंगे। अभी खाद की सप्लाई कम है।

बता दें, कि किसानों में खाद की कमी को लेकर रोष है। प्रदेश में कई जगह किसान इसके विरोध में जाम लगा चुके हैं और एक-दो जगह तो पुलिस पर पथराव भी कर चुके हैं। अभी खाद की अधिक सप्लाई भिवानी और सिरसा के अलावा करनाल में हो रही है। पंचकूला में सप्लाई सबसे कम है।