December 27, 2024

जिले के किसानों को उचित मात्रा में मिलेगा यूरिया और डीएपी खाद: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 30 नवम्बर को यूरिया और डीएपी खाद का यारा कम्पनी का रेक लग रहा है और 2 दिसंबर को कृभको व चम्बल का रेक लग जाएगा। इसके बाद जिला की सभी पेक्सो पर यूरिया उपलब्ध हो जाएगी। जिससे फरीदाबाद जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं होगी। किसानो को उचित मात्रा में यूरिया मिल पायेगा।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग महानिदेशक हरियाणा पंचकुला द्वारा यूरिया और डीएपी की एलोकेशन की जाए। जिला में यूरिया उपलब्ध कराया जा सकें। डीसी विक्रम सिंह जिला में यूरिया और डीएपी खाद की वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक ने बताया कि जिला में यूरिया 146.28 मिट्रिक टन, डीएपी 241.8 मिट्रिक टन, एमओपी 55 मिट्रिक टन और सिंगल सूपर फास्फेट 176.95 मिट्रिक टन उपलब्ध है। जिला फरीदाबाद में रबी फसलों के लिए 2022-23 यूरिया 7200 मिट्रिक टन व डीएपी 4000 मिट्रिक टन की जरूरत है।