December 20, 2024

किसान आंदोलन: युवती से गैंगरेप मामले की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में तलब, सरकार को नोटिस

Chandigarh/Alive News: टीकरी बॉर्डर पर बंगाली युवती से दुष्कर्म के आरोपी अनूप सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की है। इस पर प्राथमिक सुनवाई के बाद जस्टिस राजेश भारद्वाज ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के मुताबिक मामले पर 23 जुलाई को अगली सुनवाई होगी।

आपको बता दे कि इससे पहले एक अन्य आरोपी अंकुर की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। जानकारी के मुताबिक याचिका में अनूप सिंह ने कहा कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है। युवती के पिता और युवती के बीच बातचीत की रिकार्डिंग पुलिस को देते हुए शिकायत में कहा गया था कि ट्रेन में अंकुर ने उससे छेड़छाड़ की थी। इस बारे में युवती ने अपने सहयोगियों से बात भी की थी।