December 23, 2024

किसान मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम में 31 अगस्त तक कर सकते है पंजीकरण

Faridabad/Alive News : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलें जैसे मक्का, कपास, दलहनी फसलों जैसे मूंगफली, तिल, अरण्डी व चारे वाली फसलें तथा सब्जियों की फसल लगाने पर किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त जो किसान धान की जगह चारा उगाता है या अपने खेत को खाली रखता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त तक निर्धारित की गई है।

उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग वीरेन्द्र आर्य ने बताया कि इस योजना के तहत जिला फरीदाबाद में 2249 किसान और 19447 एकड़ क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि पिछले वर्ष अपने धान के क्षेत्र को वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधीकरण किया था। चालू खरीफ सीजन में भी यदि वह उस क्षेत्र में वैकल्पिक फसलों की बिजाई करते हैं तो उन्हें भी प्रोत्साहन राशि 7 हजार रूपये प्रति एकड़ दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जो किसान पिछले वर्ष धान विजित क्षेत्र में चारे की फसल लेते हैं वह अपने खेत को खाली रखते है तो उन्हें भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग विरेन्द्र देव आर्य ने आगे बताया कि विभाग द्वारा जिला में निर्धारित 1288 एकड़ के लक्ष्य के एवज में 345 किसानों ने पंजीकरण करवाया जाना है। वहीं मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम में धान के स्थान पर चारा फसले, मूंग, अरहर, मक्का या खाली भूमि छोड़ने पर भी किसानों को स्कीम का लाभ दिया जायेगा।